बीमारी के चलते होमगार्ड की मौत

बीमारी के चलते होमगार्ड की मौत
दौसा/लालसोट, थाना क्षेत्र के चिमनपुरा गांव का निवासी होमगार्ड हरकेश मीणा की बीमारी के चलते शुक्रवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई।जिससे उसके परिजनों में शौक व्याप्त है। मृतक चिमनपुरा निवासी होमगार्ड हरकेश मीणा उम्र 52 बैल्ट नंबर 341 जो विगत काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी से पीड़ित चल रहे होमगार्ड की एक अस्पताल में ईलाज के दौरान शुक्रवार 2 फरबरी को उसकी मौत हो गई। यह होमगार्ड अपने पूरे परिवार की आजिविका का एकमात्र साधन था। इधर गृह रक्षा विभाग को जैसे ही होमगार्ड की मौत हो जाने की सुचना मिली तो विभाग ने उसके दाह संस्कार के लिए राज्य सरकार द्वारा तत्काल दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 10 हजार रूपए मृतक होमगार्ड के परिजनों को दे दी गई।