किसान धरने पर बैठा तो 25 मिनट में लगवा दी डीपी

किसान धरने पर बैठा तो 25 मिनट में लगवा दी डीपी

किसान धरने पर बैठा तो 25 मिनट में लगवा दी डीपी

दौसा, ग्राम पंचायत फर्राशपुरा में शक्ति वाली ढाणी जयराम बैरवा की थ्री फेश की डीपी करीब 25 दिन पहले जल गई। फर्राशपुरा का गरीब किसान जयराम ने बताया कि 15 दिन पहले डिमांड नोटिस जमा कराने के बाद भी डीपी नही मिली। इस दौरान किसान ने बताया कि पिछले 25 दिन से सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी मुझे झूठा आश्वासन दे रहे थे। किसान जयराम को कभी गीजगढ़ कभी सिकराय तो कभी गण्डरावा तो कभी बहरावण्डा भेजकर चक्कर लगवा रहे थे। इसी समस्या को लेकर किसान धरने पर बैठ गया और समस्या का समाधान नही होने पर धरने पर बैठे किसान जयराम ने अपनी पीड़ा समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा को बताई। तभी किसान की समस्या को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठे किसान जयराम के धरने पर समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा के बैठने के 25 मिनट बाद ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा तुरंत डीपी उपलब्ध करवाकर लगवा दी गई। समाजसेवी ओमप्रकाश घूमणा ने बताया कि किसान की समस्या हर जन प्रतिनिधि की समस्या होनी चाहिए। उन्होंने बताया धरने पर मात्र 25 मिनट बैठने के बाद ही हुआ समस्या का समाधान और किसान को तुरंत डीपी उपलब्ध करवाकर कर्मचारियों के द्वारा लगाई गई।