अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन 

दौसा। जिले में सालों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में छात्रों का डमी प्रवेश दिलवाकर स्कूल समय में सालों से अवैध कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व समाज के युवाओं ने जिला कलेक्टर देवेंन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवाओं ने ज्ञापन में बताया कि गत शिक्षा सत्र में इनके संचालन को विभिन्न शैक्षिक व सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आला अफसरों को ज्ञापन भी दिया गया था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा दौसा द्वारा एक जांच दल का गठन कर जांच भी करवाई गई। मगर पूरे शिक्षा सत्र पर्यन्त इन अवैध कोचिंग सेंटर्स पर शिक्षा विभाग लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हुआ। बल्कि शिक्षा विभाग के कुछ अफसरों की मिलीभगत के चलते इन कोचिंग माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हुए कि इस नए शिक्षा सत्र में बंद प्राय पड़े स्कूलों में छात्रों का डमी एडमिशन देने की कवायद शुरू कर दी हैं। पिछले वर्ष जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा की जांच के दायरे में आने वाले कोचिंग सेंटर्स संचालक तो इतने बेखौफ हैं कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा के आदेशों के बावजूद कोचिंग सेंटर्स के आगे बड़े बड़े रिजल्ट प्रकाशित किए बैनर ,स्कूल के नाम के साथ कोचिंग के बैनर तक लगा रखे हैं। इसको देखकर जिला-प्रशासन व शिक्षा विभाग के आला अधिकारी और कानून व्यवस्था बौनी साबित हो रही हैं। युवाओं द्वारा 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जांच के दायरे में आने वाली कोचिंग सेंटर्स के संचालकों को स्कूल समय में कोचिंग क्लास संचालित नही करने के लिए नोटिस भेजकर पाबंद किया जाए। साथ ही जिन भवनों में ये कोचिंग सेंटर संचालित हैं उनके भवन मालिकों को और डमी एडमिशन देने वाली मान्यता प्राप्त स्कूलों को पाबंद किए जाने की भी मांग की हैं। इसके अलावा एनसीआरटी की जगह निजी प्रकाशकों की महंगी पुस्कतें निश्चित बुक स्टोर से लगाने वाले संस्था प्रधानों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पाबंद किया जाए। वहीं गत शिक्षा सत्र में विभाग के आला अफसरों की मिलीभगत से ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों का संचालन किया गया ऐसे में इस बार ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों का संचालन नही हो इसके लिए कार्रवाई किए जाने के आदेश किए जाए। युवाओं ने बताया कि यदि 5 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नही की गई तो आगामी 20 बाद से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने में विजय मीणा,राकेश सैनी,आदित्य सैनी,दीपेश शर्मा आदि युवा मौजूद रहे।