बच्चे को सांप ने काटा सप्ताह बाद अस्पताल से लौटा घर

बच्चे को सांप ने काटा सप्ताह बाद अस्पताल से लौटा घर
द भास्वर टाईम्स
पाली में घर में सो रहे मासूमबच्चे को सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उसे बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक थी।
बच्चे को ट्रोमा वार्ड से पीआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया।
4 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा। एक सप्ताह तक मासूम का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चला। जिसे आज शनिवार को सकुशल हॉस्पिटल से छुट्टी दी
एमपी के थम्पू (भोपाल) निवासी 13 साल का उदय पुत्र मानसिंह अपने परिजनों के साथ जवाली गांव आया हुआ था। यहां उसके परिजन रेलवे साइड पर मजदूरी का काम करते है। 5 जुलाई को उदय घर पर सो रहा था। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। परिजन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक सांप जा चुका था। उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां ट्रोमा वार्ड में उसका प्राथमिक उपचार हुआ। हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत पीआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया।डॉक्टर रफीक कुरैशी, डॉ एसएन स्वर्णकार के निर्देशन में डॉक्टर परेश दवे ने बच्चे का उपचार शुरू किया। हालत गंभीर देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर लिया गया। हर 15-15 मिनट में उसे इंजेक्शन देना शुरू किया जो बाद में हर आधे-आधे घंटे, हर दो-दो घंटे, हर चार-चार घंटे और फिर लास्ट में हर छह-छह घंटे में एक बार इंजेक्शन देने तक पहुंचा। एक सप्ताह में मासूम को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने करीब 100 इंजेक्शन और दवाइयां दी