मतदान दिवस के महापर्व को त्यौहार की तरह मनाये - कुसुमलता चौहान

मतदान दिवस के महापर्व को त्यौहार की तरह मनाये - कुसुमलता चौहान
मतदान दिवस के महापर्व को त्यौहार की तरह मनाये - कुसुमलता चौहान

मतदान दिवस के महापर्व को त्यौहार की तरह मनाये - कुसुमलता चौहान

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क

सोजत । लोकसभा आम चुनाव के मध्यनजर पिछले चुनाव 2019 मे 60% वाले मतदान केंद्र के बुथ लेवल अधिकारियो की बैठक श्री सिनेमा हाल सोजतसिटी मे आयोजित की गई । जिसमे दक्ष प्रशिक्षक मनोहर पालडिया द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने बाबत चलायें जा रहें स्वीप कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसमे मतदाताओं के नाम ढुंढने तथा मतदाता सुची डाऊनलोड करने तथा सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया बाबत उपयोगी वोटर हेल्पलाइन एप द्विव्यांग मतदाताओं बाबत सक्षम एप,अपने उम्मीदवारो को जांचे तथा आदेश आचार्य संहिता उल्लंघन होने पर आम नागरिकों द्वारा शिकायत करने बाबत सी विजिल एप की जानकारी दी । जिसमे शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के अन्दर किया जाता है तथा शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है ।  सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस को त्यौहार की भांति मनाया जाये । प्रवासी मतदाताओं को पीले चावल भेजकर व निमंत्रण भेजकर इस महापर्व मे सम्मिलित होने बाबत आग्रह किया जाये एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी निमंत्रण दिया जावे । मतदान केंद्र तथा प्रमुख स्थलो पर रंगौलिया बनवाई जावे तथा शाम के समय चौहटो पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करवाया जावे । अन्य विभागों के कार्मिकों से सांमजस्य स्थापित कर जनजागरूकता रैली का आयोजन भी किया जा सकता । चौहान ने अपने उद्बोधन मे बताया लोकतंत्र मे मतदाता सबसे प्रमुख होता है परन्तु उन्हें जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य बुथ लेवल अधिकारियों का होता है । चौहान ने बुथ लेवल अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये बताया कि सोजत विधानसभा मे पिछले चुनावो मे महिलाओं ने पुरूषों की अपेक्षा अधिक मतदान किया जो स्वीप गतिविधियों का असर है । आगामी चुनावों मे मतदान प्रतिशत मे सर्वाधिक वृद्धि हो इसके लिये भरसक प्रयास करने चाहिए । बैठक मे विधानसभा के बुथ लेवल अधिकारियों के साथ पर्यवेक्षक भी मोजुद रहै । बैठक मे हैमन्त सौंलकी सुमेरसिंह भारतसिंह मोहनसिंह सत्यप्रकाश महेंद्र सिंगाडिया बुद्धाराम व सुरेंद्र सिह लखावत का सहयोग रहा ।