फिल्म प्रोड्यूसर ने 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने की भेंट।

फिल्म प्रोड्यूसर ने 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने की भेंट।
Photo the bhaswar times
फिल्म प्रोड्यूसर ने 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने की भेंट।

फिल्म प्रोड्यूसर ने 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने की भेंट।

पाली, राजस्थान के विषेश पाली जिले के भामाशाहओ की बात करें तो पाली मैं सबसे बड़े निर्देय और उदार दिल के धनी होते हैं। सहयोग में हमेशा तैयार रहते हैं।इसी क्रम में फिल्म प्रोड्यूसर मनीष मुंदडा के सहयोग से शहर में ऑक्सीजन लेवल से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए12ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जो भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को भेंट की है ।

"भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी यह चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र इनका जनता के लिए अच्छा सहयोग रहा है"

Red cross द्वारा नियमित रूप से ऑक्सीजन बैंक का संचालन किया जा रहा है जिसमें वर्तमान में मशीनों की मांग निरंतर बढ़ रही है अतः सुविधा के लिए समिति ने भामाशाह मनीष मुंदडा से संपर्क किया एवं उन्होंने तुरंत पाली के लिए 12 मशीने  उपलब्ध कराई !

 इस अवसर पर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, पीएमओ पी.सी. व्यास,रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन,जे पी उदावत,माहेश्वरी महोत्सव समिति अध्यक्ष विमल मुंदडा, अमरचन्द शर्मा, मेघराज बंब, नवनीत तापड़िया आदि मौजूद रहे !

वर्जन-रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव जिनेंद्र जैन ने बताया यह पहला अवसर है जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति जिला कलेक्टर रेड क्रॉस कार्यालय में पहुंच कर समिति की विभिन्न कार्य की समीक्षा की एवं चिकित्सा क्षेत्र में  सहयोग का आश्वासन दिया।