हरिद्वार में धर्मशाला का जीर्णोद्वार

हरिद्वार में धर्मशाला का जीर्णोद्वार
हरिद्वार में सरगरा समाज धर्मशाला का जीर्णोद्धार किए जाने पर पिचियाक धाम के महंत श्री श्री 1008 अर्जुन दास जी महाराज,,अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संतोष जी चौहान,,हरिद्वार धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. रामसुखजी नांदड़ा व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के सानिध्य में धर्मशाला का विधि विधान से हवन व मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया गया ।।।।
साथ ही हरिद्वार धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. रामसुख जी नांदड़ा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान का माला व साफा पहनाकर स्वागत और बहुमान किया गया ।।
इस मौके पर उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने आगे धर्मशाला को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु आव्हान किया ।।
अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के अध्यक्ष श्री संतोष जी चौहान ने इस धर्मशाला के कायाकल्प करने और व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्माण समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया ।।
इस शुभ मौके पर समाज के सम्मानित मांगीलाल आगेवा,किशनाराम जी थरासनी ,शायर जी मालकोसनी,सोहन चोपड़ा,सुखलाल कच्छवाह जैतारण,बाबूलाल मोटा जैतारण, कालू जी मोटा पाली,पारस जी मोहरा,चंपालाल जाडन,रमेश चंडावल,एडवोकेट दौलत राम पंवार जोधपुर,गोविंद सरगरा, दीपचंद जी निंबोल,पाबूराम सतलाना,तेजाराम परिहार अरटीया,भीकाराम खड़ मुंडावा,सुरजाराम लाम्बा, हड़मान जी गुड़ा,सुरेंद्र पंवार ठाकरवास,मुकेश चौहान बिचड़ी,विनोद कुमार बलूंदा,श्रवण चौहान निंबोल आदि उपस्थित थे । करीबन 9 साल पहले 25 सितंबर 2015 को श्री श्री 1008 अर्जुन दास महाराज की अध्यक्षता में हरीश रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश चौहान उपाध्यक्ष छगनलाल कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र चौहान एवं खेल जगत के राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश भाटी जोधपुर
प्रथम उद्घाटन 25 sep 2015
करीबन 9 साल पहले 25 सितंबर 2015 को श्री श्री 1008 अर्जुन दास महाराज की अध्यक्षता में हरीश रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश चौहान उपाध्यक्ष छगनलालसरगरा कोषाध्यक्षमूलाराम राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र चौहान एवं खेल जगत के राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश भाटी जोधपुर चौथाला छगन सरगरा, किशनलाल, मांगी लाल , भवर लाल, कापरडा, चिमनराम, सुगनराम होलपुर, मोहनराम सालावास, भवरलाल गुड़ा, चिमनाराम भाषंडा जितेन्द्र बिलाड़ा, पाबू राम सतलाना आदि