भारतीय किसान युनियन टिकेट टीम ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान युनियन टिकेट टीम ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौपा ज्ञापन
पाली(dk@pali)भारतीय किसान यूनियन टिकेट संगठन के जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल के नेतृत्व में जिले के किसानों ने हनुमानगढ़ में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले और किसानों की एम.एस.पी. और अन्य मागो को लेकर जिला कलेक्टर पाली के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया।
जिलाअध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने जबताया कि देश में एम.एस.पी. को लेकर किसान व मजदूर इस काले कानून को लेकर आंदोलन कर रहे है इसको लेकर किसान दिल्ली जा रहे हैं इस पर लगातार हरियाणा व राजस्थान पुलिस किसानो पर हमले कर रही है। किसान संगठन हनुमानगढ़ की घटना उसकी निंदा करता है । जागरवाल ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का प्रदर्शन किया जा रहा था जिस पर राजस्थान पुलिस द्वारा निहतें लोगों पर हमला किया गया। जिसमें कई किसान घायल हो गए काफी गंभीर चोटें आई साथ में पुलिस द्वारा बेकसूर किसानों पर झूठे मुकदमे बनाए गए। किसान संगठन पुरजोर से मांग करते हैं कि निहत्ते किसानों पर हमले करने वालों पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाए और झूठे मुकदमे राजस्थान सरकार तुरंत वापस ले इसके अलावा सरसों गेहूं की सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए क्योंकि सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर लगातार किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।
हनुमानगढ़ इलाके का मजदूर और पाली के किसान मांग करता है कि किसानों पर बने हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। सरसों गेहूं सहित अन्य फसलों की खरीद एम.एस.पी. पर बिना शर्त खरीद की जाए वरना धरतीपुत्र किसान मजबूर होकर आंदोलन पर उतरेगा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल ,पाली शहर अध्यक्ष बाबूलाल किर, किसान नेता मांगू सिंह दुदावत ,पुष्पराज सोनी ,श्यामलाल दर्जी ,मनोहर लाल सुथार ,चुनीलाल किर ,रताराम मेघवाल, पारस मल प्रजापत ,श्याम किर ,सदाराम विश्नोई ,चंद्रपाल सिंह पुनायता, शेसाराम किर, अशोक किर, किसान उपस्थित थे।