केंद्र एवम राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने कि प्रेस वार्ता

केंद्र एवम राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने कि प्रेस वार्ता
पाली /भारतीय जनता पार्टी ने एक रेस्टोरेंट मे प्रेस वार्ता की गई। जिसमे राज्य सभा सांसद मदन राठोड, पाली लोकसभा प्रत्याशी पी. पी. चौधरी ,पुर्व मन्त्री व लोकसभा चुनाव सयोजक लक्ष्मीनारायण दवे, पुर्व सभापति महेंद्र बोहरा, सुनिल भडारी, जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी आदि मोजूद रहे।
वर्जन प्रेस वार्ता में पी. पी. चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में राजस्थान की जनता से 5 साल में अपने वादे पूरे करने की बात कही थी उसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी।मोदी की गारंटी यानी गारंटी की गारंटी इसलिए राजस्थान की सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।चुनावी सभाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पेट्रोल डीजल की समीक्षा करने का वादा किया था मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो प्रतिशत वेट घटाने का निर्णय किया है जो राज्य की जनता के लिए होली से पहले की एक सौगात है। उन्हें कहा भकि जनलाल शर्मा ने अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के अलग-अलग रेट की विसंगति को भी दूर करने का काम किया है।डबल इंजन की सरकार का एक और निर्णय राजस्थान के उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर रहा है आज से ही केंद्र सरकार ने ₹2 प्रति लीटर की राहत देने का निर्णय किया है।
- प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई है जिससे राजस्थान के लगभग 12 लाख परिवारों को इसका संबल मिलेगा ।
वर्जन राज्य सभा सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली राज्य की भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और अब तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दर्द झेल चुके राजस्थान के लाखों युवाओं को पिछले ढाई महीना में राजस्थान में हुए 11 भर्ती परीक्षा ( आरपीएससी 04,कर्मचारी चयन बोर्ड 07) में पेपर लीक नहीं होने, पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं होने से सकून मिला है।इस ढाई महीने के छोटे से कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने वर्षों से लंबित कांग्रेस के लटकते - लटकते गए प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम किया है चाहे ईआरसीपी का काम हो या फिर हथिनी बैराज से शेखावाटी अंचल के जिलों में पानी लाने का काम हो इन सब विषय पर काम शुरू हुआ है मध्य प्रदेश और हरियाणा से समझौते भी हुए हैं,
- पुलिस भर्ती में चाहे 30% से बढ़ाकर 33% की गई महिला रिजर्वेशन हो या महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% बढ़ोतरी की गई।
- 450 में उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर देने का काम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों में पुलिस डेस्क का काम एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन की दिशा में काम हो या फिर एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाकर संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो,इन सब विषय महिलाओं के सम्मान मे काम हुआ है ।
- सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाकर 344 करोड़ 84 लाख की पेनल्टी लगाने का काम किया और 12 करोड़ 691 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला।
- 2 लाख 50 हजार 134 मेट्रिक टन खनिज को पकड़ा, 2643 प्रकरण दर्ज कराते हुए 1773 वाहन जप्त हुएऔर भी प्रयास्रत हैं। इस मौके पर मीडिया आदि रहे।