भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को कंटालिया आने का दिया निमंत्रण..!

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को कंटालिया आने का दिया निमंत्रण..!
पाली जिले के कंटालिया क्षैत्र कि सानिया सुजैन कंटालिया ने नई दिल्ली में राजदूत के स्थानीय आवास चीफ ऑफ मिशन रेजिडेंस पर मुलाकात के दौरान एरिक गार्सेटी को कंटालिया क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी।
पाली/राजस्थान(द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी को पाली जिले के कंटालिया क्षेत्र का दौरा करने का निमंत्रण दिया हैं ! ये निमंत्रण पाली जिले के कंटालिया गांव निवासी सानिया सुजैन कंटालिया ने नई दिल्ली में राजदूत के स्थानीय आवास चीफ ऑफ मिशन रेजिडेंस पर मुलाकात के दौरान दिया हैं|
राजदूत के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान सानिया सुजैन कंटालिया ने एरिक गार्सेटी को कंटालिया क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी !
एरिक गार्सेटी ने भी सानिया सुजैन के साथ भारतीय लोकतंत्र और सभी धर्मो के समावेशी विरासत और त्योहारों की खूबसूरती पर बातचीत की ! इस दौरान अमेरिकी राजदूत ने अपने आवास पर रखे सभी धर्मो के पवित्र धर्म ग्रंथो की प्रतियां भी दिखाई !
चीफ ऑफ मिशन रेजिडेंस पर रोजा इफ्तार का कार्यक्रम भी रखा गया ! जिसमे देश की कुछ चुनिंदा हस्तियों को आमंत्रित किया गया था !
सानिया सुजैन कंटालिया दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में अध्ययनरत हैं गौरतलब है, कि मारवाड़ क्षेत्र से देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में चयनित होने वाली सानिया सुजैन पहली छात्रा हैं !