अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क
जोधपुर/बिलाड़ा समीप पिचियाक राजा बलि मंदिर के तत्वधान अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ लेकर शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
पिचियाक राजा बली मंदिर में आयोजित एक भव्य समारोह में अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान और महासचिव डॉ. आर.डी. सागर ने पद की गोपनीयता के साथ शपथ ग्रहण दिलाई।
समाज के मंहत श्री श्री 1008 अर्जुनदास महाराज ने दोनों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज के 52 पट्टी सहित पूरे भारतवर्ष के समाज बंधु उपस्थित रहे और उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। समाज के विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्नत चतुर्दशी के पर्व मेले के समस्त भामाशाहों का माला, साफा और राजा बली की तस्वीर प्रतिक चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी।
समाज के लिए एक नई शुरुआत
इस शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय सरगरा महासभा के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत की है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज के समग्र विकास के लिए कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत होने की उम्मीद जताई।
समाज की एकता और भाईचारे का प्रतीक
इस समारोह में समाज की एकता और भाईचारे को प्रदर्शित किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों ने इस अवसर पर एक साथ आकर समाज के प्रति अपनी समर्पण भावना दिखाई।
भामाशाहों का हुआ सम्मान
अन्नत चतुर्दशी के पर्व पर किये गये सहयोग के लिए समस्त भामाशाहों को सम्मानित करके समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।
सफल रहा आयोजन
समाज का शपथ ग्रहण समारोह सफल आयोजन रहा। समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया।
अखिल भारतीय सरगरा समाज समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद राठौड़, ओम प्रकाश सोलंकी पूर्व नायब तहसीलदार बर, जतिन आर चौहान समाज सेवी भामाशाह अहमदाबाद, खेल जगत के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश भाटी जोधपुर,मांगीलाल आगेवा, किशनलाल थरासनी, हनुमान गुड़ा, सोहन लाल चोपडा, घेवर राम देवड़ा, सुरजाराम ईचरचा लाम्बा,रमेश हरियाडा, श्रवण चौहान,मदनमोदी सोजत, रामचंद्र सोजत कालुराम मोटा पाली, भीकाराम मुरडावा,लिखमाराम , शायर राम, मूलाराम साकदडा, मुलतानराम घाणा, डी सी देवड़ा अजमेर सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।