आंगनबाड़ी केन्द्र मंडिया प्रथम में सास बहु सम्मेलन आयोजित

आंगनबाड़ी केन्द्र मंडिया प्रथम में  सास बहु सम्मेलन  आयोजित
The bhaswar times @photo

आंगनबाड़ी केन्द्र मंडिया प्रथम में "सास बहु सम्मेलन" आयोजित

 पाली इस कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवम 21 वर्ष से कम के लड़के की शादी नहीं करने की अपील की तथा बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए।

शादी के बाद दो वर्ष तक बच्चा पैदा नहीं करना, दो बच्चो पर कम से कम तीन वर्ष का अंतराल रखना,इसमें दो बच्चो पर नसबंदी हुई महिला को उपहार,प्रश्नोंतरी में सही जवाब देने वालो को उपहार एवम आगामी दिनों में दो बच्चो पर नसबंदी करवाने वालो को उपहार दिया गया तथा अल्फहार किया गया।

इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्षवर्धन जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, एएनएम सुश्री मोनिका,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवी व आशा रेखा ,सहायिका सलीना एवम ग्रामीण महिलाएं आदि रहे।