जागरुकता अभियान में 80 युवा सदस्यों द्वारा सेव एनवायरनमेंट की एडवेंचर बुलेट ट्रिप का  किया आयोजन

जागरुकता अभियान में 80 युवा सदस्यों द्वारा सेव एनवायरनमेंट की एडवेंचर बुलेट ट्रिप का  किया आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

जागरुकता अभियान में 80 युवा सदस्यों द्वारा सेव एनवायरनमेंट की एडवेंचर बुलेट ट्रिप का  किया आयोजन

पाली/जेसीआई पाली डायनेमिक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में गांव गांव में पर्यावरण की जागरूकता आए एवं शहर में भी इसका इसके प्रति लोग जागरुक हो इस उद्देश्य से 80 युवा सदस्यों द्वारा सेव एनवायरनमेंट की एडवेंचर बुलेट ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है । जेसीआई पाली डायनेमिक द्वारा 4 वर्ष पूर्व पाली जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रणकपुर एवं सेणा गांव की बुलेट ट्रिप का आयोजन किया गया था ।

इसी प्रकार इस बार पाली से कुंभलगढ़ तक की बुलेट ट्रिप का आयोजन 13 से 14 मार्च को रखा गया है इसके तहत रास्ते में आने वाले सभी गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा एवं दो दिन सभी युवा कुंभलगढ़ में जंगल सफारी में पर्यावरण संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी करेंगे 

  • धर्मपुरा स्थित पिंजरापोल गौशाला जैसे पुनीत स्थान से यह एडवेंचर ट्रीप प्रारंभ होगी ।
  • एडवेंचर ट्रिप हेतु सभी लोगों द्वारा ड्रेस कोड भी तैयार किया गया है एवं सभी बुलेट पर ही रहेंगे ।
  •  प्री ट्रिप का भी आयोजन किया गया इसमें सर्वप्रथम गर्ल्स कॉलेज में चल रहे पौधारोपण की देखरेख कर 15 किलोमीटर की प्री ट्रिप आज रखी गई ।
  • संस्थापक अध्यक्ष विनय बम्ब, अध्यक्ष धीरज मुंद्डा, सचिव अरिहंत सूंदेशा, पूर्व अध्यक्ष ललित जालान सहित वरुण सिंगल, धर्मेंद्र खत्री, संदीप मेहता ,अंकित भंसाली, विकास श्री श्री माल ,नवरत्न सिंघवी, राजीव अग्रवाल,अरविंद कावड़, पंकज दुबे, मनीष पोरवाल, मुकेश वेदमुथा   आदि रहें।