कोहिनूर पाली बैंड एसोसिएशन के सर्व सहमति से बने अध्यक्ष माला पहनाकर दी बधाई

कोहिनूर पाली बैंड एसोसिएशन के सर्व सहमति से बने अध्यक्ष माला पहनाकर दी बधाई।
पाली/पाली शहर के साइंस पार्क में पाली बैंड एसोसिएशन की बैठक रखी गई जिसमे सर्वसहमति से पाली बैंड एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर अजीज कोहिनूर को चुना गया , सभी संगठन पदाधिकारी एवम सदस्यों ने मुंह मीठा तथा माला पहनाकर स बधाई दी।
- आजीवन संरक्षक-जहूर बैंड मास्टर जहूर मोहम्मद, कोहिनूर बैंड मास्टर लतीफ खान कोहिनूर
- महामंत्री-महाराजा बैंड मास्टरसंजय कालसा,,,।
- उपाध्यक्ष-मनोहर लाल एम सागर बैंड को
- कोषाध्यक्ष -सफी खान जनता बैंड
- प्रचार मंत्री-सलमान खान मालवा बैंड आदि को नियुक्त किया गया शेष रहे आगामी बैठक में कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
ये रहें उपस्थित
- मीटिंग में महाराजा बैंड रामचंद्र कालसा, जनता बैंड सलीम खान, कृष्णा बैंड प्रकाश चंद्र, जय महावीर बैंड हरीश चौहान, किशोर बैंड केसरी मल, जया बैंड नत्थू लाल, मास्टर बैंड अशोक कुमार, उपस्थित रहे
- आगामी बैठक में करेंगे चर्चा
- पाली के सभी बैंड मालिकों की एक मीटिंग आयोजित कर सभी की सलाह और विचार - विमर्श से संगठन के को आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमे सभी का फ़ायदा हो।