हृदय गति रुकने की स्थिति में CPR देकर जीवन कैसे बचाया जा सकता है : डॉ चेनाराम चौधरी
हृदय गति रुकने की स्थिति में CPR देकर जीवन कैसे बचाया जा सकता है : डॉ चेनाराम चौधरी
सी.पी.आर. (CPR) का डेमो (प्रदर्शन) के माध्यम से दी जानकारी
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। राजकीय महाविद्यालय, सोजत सिटी में आयोजित इस सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की अध्यक्षता इकाई प्रथम के प्रभारी डॉ. भगवेंद्र प्रकाश और इकाई द्वितीय के प्रभारी श्री मोहम्मद इरफान ने की। मुख्य अतिथि डॉ. चैनाराम चौधरी (राजकीय जिला चिकित्सालय, सोजत सिटी) ने सी.पी.आर. (CPR) का डेमो (प्रदर्शन) के माध्यम से सिखाया कि हृदय गति रुकने की स्थिति में CPR देकर जीवन कैसे बचाया जा सकता है। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया । प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र नवल ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा के मूलभूत सिद्धांतों की संक्षिप्त और उपयोगी जानकारी दी। वन्दे मातरम् 150 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. अनिल रामावत, डॉ. धीरेंद्र कुमार जलवानी, डॉ. मुनेश कुमारी मीणा, डॉ. शहादत अली, नरपत राज देवड़ा, छगनाराम, उत्तम चंद माली, सरफराज व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।
