मृत्यु भोज न करके शिक्षा के क्षेत्र में दिया सहयोग 

मृत्यु भोज न करके शिक्षा के क्षेत्र में दिया सहयोग 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

मृत्यु भोज न करके शिक्षा के क्षेत्र में दिया सहयोग 

Pali/ग्राम गुड़ा नारकान निवासी मेघवाल समाज के दो भाईयों रुघनाथ राम व ढला राम अपने माता- पिता का मृत्यु भोज न करके अनूठी मिसाल पेश करते हुए दाल रोटी करके ग्यारह हजार रुपए मेघवाल समाज छात्रावास शिक्षण संस्थान पाली संभाग स्तरीय में सहयोग किया,ताकि समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।

इस मौके पर समाज के  सेसाराम खीमाराम, दोलाराम, नेताराम सिरोही ,पेमाराम सापुनी, तुलसाराम बुसी, नारायण लाल, बलिदास चुन्नी ,लाल दादा और ग्राम गुड़ा नारकान के सभी समाज बंधु और संस्थान के अध्यक्ष श राजेन्द्र बस्सी उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी  आदि रहें।