पाली सेवा समिति में रविवार को होंगा चिकित्सा शिविर

1. पाली सेवा समिति में रविवार को होंगा चिकित्सा शिविर।

पाली सेवा समिति में रविवार को होंगा चिकित्सा शिविर।

पाली/सेवा समिती द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में कल रविवार को सुबह 7.30 से 9 बजे तक डा. विकास गहलोत , 11 बजे से 12 बजे तक फिजीशियन डा. भरत सेजू एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विकास सोमानी द्वारा रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।

सभी रोगियों के बी. पी. व शुगर की जांच भी नि:शुल्क की जायेगी।

संस्था द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेन्टर, आयुर्वेदिक औषधालय से भी विगत कई वर्षों से सैकंडो रोगियों को सेवा से लाभ मिल रहा हैं।

2.