हमलावार गिरफ्तार
हमलावार गिरफ्तार
पाली/ शहर में तलवार से हमला कर सास ससुर व पत्नि को घायल करने वाला हमलावर को गिरफतार।किया हें.
घटना के 24 घंटे में वारदात करने वाला शातिर अभियुक्त को किया गिरफतार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया 26 दिसम्बर को पुलिस थाना कोतवाली पर सूचना मिली कि महात्मा गांधी कालोनी मे एक परिवार के तीन सदस्य पर किसी व्यक्ति ने धारदार तलवार से हमला कर घायल कर दिया है। जिस पर पाली शहर में में हुई सनसनी खेज वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और मुलजिम की धरपकड हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं मदनसिंह आर.पी.एस. वृताधिकारी पाली शहर के सुपरविजन में एंव थानाधिकारी जसवंतसिंह नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में पाली शहर में में हुई सनसनी खेज वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और मुलजिम की धरपकड हेतु पुलिस थाना कोतवाली से जाप्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचं कर घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया व सीसीटीवी से हमलावर के फुटेज प्राप्त कर तुरंत नाकाबंदी करवाई गई। अलग-अलग टीमे गठित कर उनको मुलजिम के सम्भावित स्थानो रेन नागौर जोधपुर ब्यावर भेजा गया। पुलिस टिमो द्वारा रात भर मुलजिम के सम्भावित स्थानो पर दबीश दी गई अथक प्रयास कर मुलजिम 24 घण्टे मे दस्तयाब कर लिया