प्राण प्रतिष्ठा के सातवे दिन में सुनाया शिव पार्वती विवाह का प्रसंग

प्राण प्रतिष्ठा के सातवे दिन में सुनाया शिव पार्वती विवाह का प्रसंग
पाली विश्व गुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद महाराज आश्रम जाड़न में विश्व का पहला ओम् आकार मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के सातवे दिन शिवमहापुराण कथा का आयोजन हुआ जिसमें स्वामी चिदम्बरानंद महाराज ने शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर देश-विदेश से आए भक्तो ने आनंद लिया।
और सांयकाल में भगवान देवेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान को फलावाश किया गया।
इस अवसर पर स्वामी महेश्वरानंद महाराज ने प्रवचन में गुरु की महिमा को विशेष बताया और कहा कि जिस मनुष्य पर गुरु कृपा हो जाये तो उसका कल्याण हो जाता हैं।
इस महोत्सव में स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती राजौरी जम्मू ,कृपाराम महाराज जोधपुर, स्वामी कृष्णानंद महाराज ,संत पुरुषोत्तमदास महाराज ,गोविंदराम महाराज, खेड़ापा स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद जोधपुर ,स्वामी परशुराम गिरी महाराज रामपुरा तखतगढ , अभयदास महाराज गुड़ा , आश्रम के उत्तराधीकारी स्वामी अवतार पूरी ,महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वरपुरी , महामंडलेश्वर विवेक पुरी महामंडलेश्वर फूलपूरी महाराज ,स्वामी योगेशपुरी, स्वामी प्रेमानंदउमा पुरी ,स्वामी राजेंद्र पुरी व देश- विदेश श्रदालु रहे।