गौशाला में कोबरा नागिन आने से मचा हड़कंप महावीर जैन ने नि : शुल्क पकड़ी ।

गौशाला में कोबरा नागिन आने से मचा हड़कंप महावीर जैन ने नि : शुल्क पकड़ी ।
पाली/राजस्थान (द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)
देर रात्रि पाली के बागड़ियां रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला में 6 फीट लंबी खतरनाक कोबरा नागिन आने से वहा के गौसेवा करने वाले ग्वालों में हड़कंप मच गया एंबुलेंस सारथी सतार खान ने सूचना देकर सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन को बुलाया कैमरामैन सुशील राव के साथ जैन तुरंत मौके पर पहुंचे आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नागिन को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ा तब जाकर ग्वालों ने राहत की सास ली अगर समय पर नागिन को नही पकड़ा जाता तो शायद गौमाता व लोगो को काट लेती , इस दौरान मौके पर रेशमा खान , सलीम खान , भूरदास वैष्णव सहित भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन ने ये सेवा पूरी तरह से नि : शुल्क दी पिछले 10 वर्षो से मंदिर , गौशाला , गरीब परिवार के यहां महावीर जैन की नि : शुल्क सेवा देते आ रहे हे