सहायक जन सम्पर्क अधिकारी जयेश पंड्या का स्थनांतरण उदयपुर होने पर कार्यालय स्टाफ एवम पत्रकार संघ ने दी भाव भीनी विदाई 

सहायक जन सम्पर्क अधिकारी जयेश पंड्या का स्थनांतरण उदयपुर होने पर कार्यालय  स्टाफ एवम पत्रकार संघ ने दी भाव भीनी विदाई 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

सहायक जनसम्पर्क अधिकारी जयेश पण्डया का स्थनांतरण उदयपुर होने पर कार्यालय स्टाफ एवम पत्रकार संघ ने दी भाव भीनी विदाई 

पाली। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थापित सहायक जनसम्पर्क अधिकारी  जयेश पण्डया का स्थानांतरण उदयपुर होने पर जनसंपर्क कार्यालय के कार्मिको और मीडियाकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी ।

 इस अवसर पर सहायक निदेशक  सौरभ सिंगारिया ने कहा कि पण्डया ने अपने पाली पदस्थापन के दौरान राजकीय कार्यों एवं प्रचार प्रसार कार्य में सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों ने भी उनको विदाई दी। पण्डया ने इस अवसर पर भावुक हुए एवं सभी के सहयोग के लिए पत्रकारों एवं कार्यालय स्टाफ का आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पत्रकार  जितेंद्र कच्छवाह, श्याम चौधरी,  सिकंदर खान,  भूषण जोशी ,  जयेश दवे,  कुलदीप पंवार ,  ओम टेलर आदि ने उन्हें साफा बांधकर व माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट किया गया। कार्यालय के  सुनील त्रिवेदी,  नरपतसिंह,  हेमन्त कुमावत, दिलीप गोस्वामी, जोगेन्द्र इत्यादि रहें।