जिला कलेक्टर ने किया समिट की पुस्तक का विमोचन 23 अक्टूबर को होंगा फालना में आयोजन

जिला कलेक्टर ने किया समिट की पुस्तक का विमोचन 23 अक्टूबर को होंगा फालना में आयोजन।
पाली/ राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार राज्य व सभी अन्य जिलों में निवेश को आकर्षित करने के लिये राज्य में राईजिंग राजस्थान का आयोजन किया जा रहा है। इसके े तहत पाली में इनवेस्टर मीट जिला प्रशासन एवं डिस्ट्रक्ट इंडीस्टरी एंड कोमर्स सेन्टर ,रीको व उधोग केन्द्र के तत्वाधान में इनवेस्टर मीट का फालना उधोग मंडल में 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे फालना में आयोजित किया जायेगा।
"2200 करोड के 95 एमओयू विकास की ओर बढेगा पाली"
जिला उधोग केन्द्र महाप्रबन्धक सैयद रज्जजाक अली ने बताया कि 23 अक्टूबर को होने वाली समिट से पहले 2200 करोड रूपये के 95 एमओयू साईन हो गये है और निवेश भी आने की संभावना है उन्होंने बताया कि लगभग 3 हजार करोड रूपये के आस पास का निवेश आयेगा। जिससे जिले के विकास को पंख लगेगे। इसमें विभिन्न प्रकार के उधोग व इंडस्ट्रीज इसमें भाग लेगी। निवेश समिट इनवेस्टर मीट की पुस्तिका का जिला कलक्टर मंत्री ने किया विमोचन
जिला कलक्टर एलएन मंत्री उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रज्जाक अली व अन्य ने इसके बारे में जानकारी देने के लिये पुस्तिका का विमोचन किया और मीडीया को इसके बारे में जानकारी दी जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि पाली में विकास की असीम संभावनायें है यहां जलवायु और ससाधन , नियमों में सरकलीकरण सरकार द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिये कई बदलाव किये गये है साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की कि वे सब मिलकर इस कार्य में सहयोग देंवे ताकि पाली जिला विकास में और आगे बढ सके। इस अवसर पर आरओ राहुल शर्मा आदि रहे।