करवा चौथ एवं सांस्कृति कार्यक्रम के साथ हुआ भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का समापन

करवा चौथ एवं सांस्कृति कार्यक्रम के साथ हुआ भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का समापन।
पाली /पिछले 2अक्टूबर से प्रारंभ हुआ भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ करवा चौथ मनाकर किया ।
सचिव नरेश मेहता ने बताया कि संस्कृति सप्ताह के दौरान लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वरोजगार मेला , रुक्मणी प्रशिक्षण महाविद्यालय में नारी तेरे रूप अनेक विषय पर संगोष्ठी ,प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले का उपयोग, केशव गौशाला में महिलाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम, हंस निर्वाण विद्यालय में ई वेस्ट का निस्तारण कैसे हो विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम किये ।संस्कृत सप्ताह संयोजक रेनू बम्ब ने बताया कि सप्ताह के सभी कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुए। जिसमें भारत विकास परिषद के सदस्यों और अनेक लोगों ने भाग लिया।
करवा चौथ के दिन विशेष प्रतियोगिताएं रखी जिसमें पूजा की थाली सजाओ में प्रथम डिंपल पुंगलिया एवं सबसे सुंदर श्रृंगार करके आने की प्रतियोगिता में चेरी चोपड़ा प्रथम रही।
कार्यक्रम में इंदु शर्मा, अंजना शराफ, नेहा मेहता, रेखा कटारिया, मीरा लसोड,मधु मेहता, मनीषा शारडा, कलावती गुप्ता, कमला हुरकट, मधु तलवार,सुशीला बम्ब, उषा लखोटिया ,पुष्पा बाहेती, शुबुद्धि समदड़िया, नैना वाडेकर आदि।