चौथ विशेष पर्व पर पॉलिथीन उपयोग नहीं लेने की दिलाई शपथ

चौथ विशेष पर्व पर पॉलिथीन उपयोग नहीं लेने की दिलाई शपथ…
पाली /पाली शहर मे भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन धूमधाम से चल रहा है इसके अंतर्गत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ मिलकर बालिया कॉमर्स क्लासेज में सभी बच्चों को पॉलिथीन नहीं उपयोग में लेने की शपथ दिलाई एवं सूती कपड़े के थैले का वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में संस्कृत सप्ताह संयोजक रेनू बम्ब. नेहा मेहता, निर्मल बलिया, अंकित भंसाली ,ललित मालू आदि सदस्य उपस्थित रहे संस्कृति समाप्त के समापन का कार्यक्रम आज करवा चौथ के साथ संपन्न होगा।
संयोजक रेनू बम्ब ने बताया पूरे परिवार के साथ करवा चौथ का आयोजन रखा गया है जिसमें पूजा करक सामूहिक रूप से करवा चौथ का आयोजन होगा। इससे पहले सोलहश्रंगार प्रतियोगिता भी रखी गई है सबसे सजधज कर आने वाले सुंदर जोड़े को भी सम्मानित किया जाएगा।
भारत विकास परिषद द्वारा कुटुंब प्रबोधन का एक विषय चलाया जाता है जिसमें परिवार सहित त्योहार और कार्यक्रम बनाए जाते हैं इसी के तहत इस करवा चौथ में दादा-दादी, माता-पिता एवं नवविवाहित, बच्चे सभी को मिलकर इस कार्यक्रम की योजना बनाई गई है ,जिसमें सभी को सपरिवार आमंत्रित किया है।