A man is identified by his deeds and not by his religion Altaf Hussain left such an impression on him People bid him farewell with respect and honour

मनुष्य की पहचान धर्म से नहीं कर्म से होती है ऐसी ही छाप छोड़ गए अल्ताफ हुसैन लोगो ने मान सम्मान के साथ दी विदाई
पाली /राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरणखुरी ,रानी ब्लॉक से शिक्षक अल्ताफ हुसैन का अलवर स्थानांतरण होने पर गांव के कई ग्रामीणों ने माला -साफा पहनाकर विदाई दी गई। इस अवसर पर उनके द्वारा किये गए नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई
इस मोके पर चंपालाल सरगरा,अशोक चौहान व्याख्याता, किशोर चौहान नर्सिंग ऑफिसर ,सुरेश कुमार अध्यापक जवाली,दिनेश मेघवाल पादरली तुर्कान, हेमंत मेघवाल पादरली तुर्कान ,धनराज अध्यापक पादरली तुर्कान , गजेन्द्र सिंह अध्यापक ईटन्दरा , गफ्फार अली एवं एडवोकेट सीमा चौहान आदि रहे।