A man is identified by his deeds and not by his religion Altaf Hussain left such an impression on him People bid him farewell with respect and honour

A man is identified by his deeds and not by his religion Altaf Hussain left such an impression on him People bid him farewell with respect and honour
D@, pali

मनुष्य की पहचान धर्म से नहीं कर्म से होती है ऐसी ही छाप छोड़ गए अल्ताफ हुसैन लोगो ने मान सम्मान के साथ दी विदाई

पाली /राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरणखुरी ,रानी ब्लॉक से शिक्षक अल्ताफ हुसैन का अलवर स्थानांतरण होने पर गांव के कई ग्रामीणों ने माला -साफा पहनाकर विदाई दी गई। इस अवसर पर उनके द्वारा किये गए नवाचारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई 

इस मोके पर चंपालाल सरगरा,अशोक चौहान व्याख्याता, किशोर चौहान नर्सिंग ऑफिसर ,सुरेश कुमार अध्यापक जवाली,दिनेश मेघवाल पादरली तुर्कान, हेमंत मेघवाल पादरली तुर्कान ,धनराज अध्यापक पादरली तुर्कान , गजेन्द्र सिंह अध्यापक ईटन्दरा , गफ्फार अली एवं एडवोकेट सीमा चौहान आदि रहे।