स्मार्ट मीटर लगाने सहित कई मुद्दों को लेटर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन
Congress,workers,protested,the,Collectorate,many,issues,including,installation,smart,meters

स्मार्ट मीटर लगाने सहित कई मुद्दो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन
दौसा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश की जनता को लुटने के विरोध में व खाद की कालाबाजारी और झालावाड़ स्कूल दुखांतिका सहित कई मुद्दो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद कलेक्टर के नाम एसडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने कहा खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान है सरेआम लूट की घटनाएं हो रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। सरकार का जनता से कोई सरोकार नही रहा इसके विरोध में ज्ञापन दिया है। वहीं पूर्व विधायक जीआर खटाना ने कहा जहां जहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है वहां बिजली के बिल ज्यादा आ रहा है। उन्होंने कहा बिजली मीटर की प्रीपेड व्यवस्था से गरीब के साथ अन्याय हो रहा है। वहीं खटाना ने झालावाड़ स्कूल दुखांतिका के मुद्दे पर भी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख हीरालाल सैनी सहित जिला परिषद व पंचायत समितियों के जनप्रतिनिधिगण और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।