तहसीलदार ने राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक किया निरीक्षण

तहसीलदार ने राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक किया निरीक्षण।
पाली तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने हाउसिंग बोर्ड स्थित अशोक शाह राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बबेरवाल ने ओपीडी, आईपीडी, मानव संसाधन, बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति, भवन की स्थिति, बाउण्ड्री वॉल, सुरक्षा व्यवस्था, परिसर में पेड पौघों की स्थिति, चिकित्सालय की नियमित साफसफाई, पार्किंग स्थल, मरीज एवं एम्बुलेंस को पार्किंग के कारण आपतकालीन कक्ष में उपलब्ध करवाने वाली सुविधाओं, ओपीडी में रिसेप्शन एवं हैल्पडेस्क, रोगियों की सूचना बोर्ड, टोली व्हीलचैयर, स्ट्रेचर की उपलब्धता मय कर्मचारी, लेबर रूम की स्थिति, वार्ड में चदर एवं पर्दो की स्थिति, बॉयोमेडिकल वेस्ट निस्तारण, अस्पताल में वितरित की जाने वाली निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता एवं आवश्यक संग्रहण की जानकारी ली। वहीं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कहीं।
इस मोके पर केन्द्र प्रभारी एवं चिकित्सा अधिकारी, डा.विकास अरोडा, नृसिंग आफिसर अन्नू साहू, पिंकेश, मान सिंह सोलंकी, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, प्रकाश चन्द्र शर्मा,राकेश कुमार मीणा,शोभा व्यास पूरण सिंह इत्यादि रहें।