सवराड सरपंच ने ग्राम विकास पर विशेष चर्चा कर समाधान करने आग्रह किया गया           

सवराड सरपंच ने ग्राम विकास पर विशेष चर्चा कर समाधान करने आग्रह किया गया           

सवराड सरपंच ने ग्राम विकास पर विशेष चर्चा कर समाधान करने आग्रह किया गया                                     मारवाड़ जंक्शन के पंचायत समिति की साधारण बैठक में सवराड सरपंच ममता महेन्द्र कुमार प्रजापत ने पहली बैठक में सवराड की विभिन्न मांगो क़ो समाधान करने की मांग की गई जिसमे गांव में हो रहे अतिक्रमण क़ो तुरंत प्रभाव से हटाया जाय, नदी का सीमांकन कर तुरंत वहां सेअतिक्रमण हटाया जाय, जनता जल योजना में बाकि कनेक्शन व लेकेज क़ो तुरंत निकालकर गांव के बेरे बेरे पर पानी पहुंचाया जाय, PWD रोड के सरहद पर दोनों तरफ झाड़िया कटिंग करवाई जाये, बाढ़ बचाव में नहर निर्माण व नदी में ओटा निर्माण दिवार बनाई जाये जिससे आने जाने में जनता क़ो परेशानी ना हो, बिजली विभाग द्वारा गांव में सिंगल फेस की लाइन चेंज की जाये जिससे बार बार का गांव की लाइट फोल्ड ना हो, सवराड में हो रहे अवैध खनन क़ो रोका जाये सख्त कार्यवाही की जाये, नदी में बबुल कटिंग करवाया जाये, आवारा नंदी महाराज क़ो नंदी गौशाला में डाला जाये जिससे किसानो के खेतो में नुकसान ना हो, सवराड हॉस्पिटल में एक डॉक्टर लगवाया जाये 5200 की आबादी होते हुये भी यहाँ की जनता क़ो इलाज के आभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है, विद्यालय में स्टॉफ की कमी क़ो पूरा किया जाये आदि गांव की मुख्य समस्या क़ो लेकर जमकर पूरा जोर मांग की गई।साथ में पंचायत समिति सदस्य कुंकी देवी गमनाराम सीरवी, समाज सेवी महेंद्र कुमार प्रजापत आदि