7 दिन से सोजत रोड में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सफाई व्यवस्था चरमराई

7 दिन से सोजत रोड में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सफाई व्यवस्था चरमराई

7 दिन से सोजत रोड में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सफाई व्यवस्था चरमराई

- 1973 में एक दिन के लिए नगर पालिका बनी सोजत रोड आज वर्षों से नगर पालिका बनने का इंतजार कर रही है 

- ग्राम पंचायत प्रशासन की मनमानी से परेशान सफाई कर्मचारी, श्रम विभाग के नियम अनुसार न्यूनतम वेतन देने की कर रहे हैं मांग ,सोजत विधायक शोभा चौहान को दिया ज्ञापन

सोजतरोङ (पाली) पाली जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सोजत रोड को लंबे समय से नगर पालिका बनाने की मांग उठती आ रही है मगर राजनीतिक मनो शक्ति नहीं होने के कारण 1973 में एक दिन के लिए नगर पालिका बनी सोजत रोड आज वर्षों से नगर पालिका बनने का इंतजार कर रही है 
सोजत रोड कस्बे में करीब 18 हजार  की आबादी होने के बावजूद  आज भी ग्राम पंचायत होने से अस्थाई मजदूरी पर कुशल व अकुशल सफाई कर्मचारी अपने सफाई का जिमा निभा रहे हैं मगर उनका वेतन कितना मिलता है यह सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे आज की इस महंगाई के जमाने में इन सफाई कर्मचारियों को 1400 से ₹1500 प्रति माह भुगतान दिया जाता है जो भी समय पर नहीं मिलता है तथा ग्राम पंचायत प्रशासन की मनमानी से काम करवाया जाता है जिससे सफाई कर्मचारी गरीबों की रेखा से नीचे जीवन यापन करने को वर्षों से मजबूर है 2020 के चुनाव में इन्हें आश्वासन दिया गया था कि 15 से ₹20 हजार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा मगर चुनावी वादे वादे ही रहकर रह गए और आज 5 साल गुजारने के बाद सफाई कर्मचारी अपने स्थाई वेतनमान को लेकर आंसू बह रहे हैं अब अपने पास कोई चाहारा नहीं देखकर आंखिर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर उतर गए हैं और मीठालाल,मुकेश,नकेस, हेमाराम, कानाराम, लक्ष्मण, कैलाश,मनोहर, किशोर कुमार, संजय यदि लोगों ने सोजत विधायक शोभा चौहान के घर पहुंच कर उन्हें श्रम विभाग के नियम अनुसार न्यूनतम 8700 का मासिक भुगतान तथा नगर पालिका नियम अनुसार साप्ताहिक अवकाश अन्य सुविधा देने की मांग रखी गई है अब यह देखना होगा कि सोजत विधायक शोभा चौहान आगामी जुलाई माह में प्रस्तुत होने वाले पूर्ण बजट में इन सफाई कर्मचारियों के लिए किया सौगात दिलाने में सफलता हासिल करते हैं