परिहार बने पाली संभाग प्रभारी

परिहार बने पाली संभाग प्रभारी
बहुजन समाज एवं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत
द भास्वर टाईम्स News Network
@thebhaswartimespalinews
पाली /विजय राज परिहार को भीम आर्मी, पाली संभाग के प्रभारी बनने पर बहुजन समाज में हर्ष का माहौल। इस मौके पर विजय राज परिहार के निवास स्थान पर जाकर बहुजन समाज एवं भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर मुंह मीठा कर कार्यकर्ताओ द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर भीम आर्मी पूर्व जिला प्रभारी अशोक वाल्मीकि पूर्व जिला कोषाध्यक्ष प्रताप भटनागर पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश मोबारसा पूर्व शहर संगठन मंत्री हुकमाराम परिहार पूर्व आईटी सेल जिला प्रभारी विक्रम परिहार चंपालाल मनिहारी,शहजाद एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।