मोदी,जे.पी.नड्डा व अरुण सिंह का राठौड को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोचित पर आभार व्यक्त - पवार

मोदी,जे.पी.नड्डा व अरुण सिंह का राठौड को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोचित पर आभार व्यक्त - पवार
सोजत रोड ( पाली ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड का मनोनयन पर भाजपा अग्रिम संगठन के जिला संयोजक व प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुंदन सिंह पवार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
श्री पवार ने कहां है कि मदन जी राठौड़ चार बार जिला अध्यक्ष,दो बार विधायक,दो बार सरकार में उप सचेतक एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत पर सरकार व संगठन में मजबूती प्रदान करेगा, साथ ही आम जनता में खुशी है कि अब केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित वर्ग वृद्ध पेंशन,गरीब आवास हीन,उज्ज्वला योजना,शौचालय योजना,घर घर नल योजना,पीड़ित कर्जदार किसान वर्ग,महिला वर्ग, बीपीएल वंचित,राशन खाद्य सामग्री से वंचित राशन कार्ड परिवार में विश्वास जगा है,राठौड़ हमेशा गरीबों,पीड़ितों,किसानों एवं वंचितों की आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं, अब आम जनता वंचितों में विश्वास बंधा है ।