जेसीआई द्वारा एक साथ लगाएं 5 हजार पौधे

जेसीआई द्वारा एक साथ लगाएं 5 हजार पौधे।
पाली के बांगड़ कॉलेज परिसर में रविवार को हरियाली अमावस्या पर जेसीआई और जेसीआई पाली डायनेमिक के वृक्ष रथ प्रोजेक्ट के तहत एक साथ 5 हजार पौधें लगाएंग गए। जिसका शुभारम्भ जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट ने पौधे लगाकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और शहर के मौजिज लोग मौजूद रहे।
जेसीआई पाली डायनेमिक के वृक्ष रथ प्रोजेक्ट के संयोजक पुनीत जीरावाला ने बताया कि प्रथम चरण में कॉलेज परिसर में 5 हजार नीम, पीपल, बरगद, जामुन, बेलपत्र, बैगन बेल और कनेर जैसे पौधे लगाएं गए। विशेष बात यह है की बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से इन पौधों की एक वर्ष तक लगातार देखभाल की जाएगी। जिससे सब पौधे बड़े हो सके।
इस दौरान वन अधिकारी बालाजी मुरूगन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सैयद रज्जाक अली, श्रीराम स्वरूप सुथार महाप्रबंधक, रामकेश मीणा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, राहुल शर्मा भारतीय स्टेट बैंक के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख, बागंड़ कॉलेज के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह राजपुरोहित, जेसीआई संस्था के संस्थापक विनय बम्ब, अध्यक्ष धीरज मूंदड़ा, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, निमित लश्करी, अरूण जैन, भंवर चौधरी, अशोक बाफना, एसडीएम अशोक कुमार विश्नोई, एएसपी विपिन विपिन कुमार सहित रहे।