बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ घटना कि तस्वीरे हुई कैमरे में कैद

बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ। घटना कि तस्वीरे हुई कैमरे में कैद।
पाली/पाली शहर के ट्रांसपोर्ट थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में बंद मकान में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा बंद मकान के ताले - तोड़ कर कमरे में रखी अलमारी से जेवरात- नगदी, और कीमती समान ले गए पुलिस जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी में संजय चौधरी मकान मालिक जो पिछले तीन दिनों से पारिवारिक काम के चलते बाहर गए हुए थे। रामनरेश जो कि यहां किराए पर रहते हैं और पानीपुरी का ठेला लगाते है । वो भी काम से बाहर गया हुआ था। बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान मालिक व किराएदार के कमरे का ताला तोड़ते हुए अलमारी में रखे हुए सोना, चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए । पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। सूचना पर ट्रांसपोर्ट थाना प्रभारी अनिता रानी सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।