मवेशियों के सिर कटे हुए मिले तो लोगो ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस हटाया भीड़ को

मवेशियों के सिर कटे हुए मिले तो लोगो ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस हटाया भीड़ को ।
पाली गुरुवार देर रात मवेशियों के कटे सिर मिलने के बाद हंगामा हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और रास्ता बंद कर दिया इधर मौके पर पुलिस पहुंच कर भीड़ को हटाया। पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा के पास यहां देर रात बांडी नदी की रपट पर मवेशियों के सिर कटे मिलने की सूचना मिली थी।जैसे ही शहर के लोगों को इसके बारे में पता चला मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई और रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान पाली शहर से निकलने वाले जयपुर-जोधपुर रास्ते को भी बंद कर दिया है। सूचना मिलने पर एएसपी विपिन शर्मा, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।