पाली कलेक्ट्रेट के बाहर सरगरा समाज के लोगो ने दिया धरना जसंवत की हत्यारे को गिरफ्तार करने कि मांग

पाली कलेक्ट्रेट के बाहर सरगरा समाज के लोगो ने दिया धरना जसंवत की हत्यारे को गिरफ्तार करने कि मांग।
पाली में गत दिनों में 20 साल के जसवंत सरगरा की बॉडी मिली थी। परिजनों और समाज के लोग हत्या मान आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। इसको लेकर गुरुवार को वे पाली कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे और जिला कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
इधर पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत किसी चोट के कारण होने की बात सामने नहीं आई है। फिर भी विस्तृत जांच के लिए विसरा FSL के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पुख्ता कारण सामने आएंगा।
सूत्रो के अनुसार 13 जून 2024 की सुबह पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव की प्याऊ के पास जेतपुरा गांव निवासी 20 साल के जसंवत उर्फ कूका पुत्र चम्पालाल सरगरा की बॉडी मिली थी। मृतक की हत्या होने की आशंका जताते हुए उसके 30 वर्षीय भाई चुन्नीलाल पुत्र चम्पालाल सरगरा ने मारवाड़ जंक्शन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया कि उसका मृतक भाई जसवंत आऊवा में हीरा टेंट हाऊस पर मजदूरी का काम करता था। रिपोर्ट में बताया कि बर बिराटियां हाल जेतपुरा गांव निवासी रतनलाल खटीक, कालूराम नायक और उसके बेटे विजय नायक ने धमकी दी थी ।