अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो वाहन और तीनो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो वाहन और तीनो आरोपीयों को किया गिरफ्तार
The bhaswar times @pali
जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली अकलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविन्द्र पालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी की टीम द्वारा देसूरी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी में एक सफेद रंग की पिकअप गाडी को जप्त कर मुलजिमानों के कब्जे से अवैध करीबन 162.800 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया और एस्कोर्ट कर रही एक बलेनो वाहन को भी जब्त कर तीन मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया ।