किसानों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

किसानों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Photo the bhaswar times

किसानों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

Pali/रोहट से आए किसानों ने बताया की वर्ष 2023 की फसल बीमा कम्पनी राशी तथा मुआवजा राशी की अभी तक नही मिली  तहसील अधिकारी के द्वारा गिरदावरी के 80 प्रतिशत फसल नुकसान होने का बताया गया था, किन्तु उसके उपरान्त भी आज  तक राशी की अदायगी नहीं की गई।  केवल और केवल  आश्वासन ही दे रहे है,  किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वर्ष 2024 में भी अत्यधिक बारीश होने के कारण से फसल नुकसान होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ज्यादा बारीश के कारण से किसानों की फसल भींगकर (खराब) हो गई। अतिवर्षा होने के कारण से किसानों के मवेशीयों की भी मृत्यु हो गई। किसान भाईयों के आवास भी बदहाल हालत मे हो गये। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया की तुरंत प्रभाव से  गिरदावरी करवा कर किसान भाईयों को वर्ष 2023 की फसल बीमा राशी के साथ ही साथ वर्ष 2024 की भी बीमा राशी एवं मुआवजा अनुदान प्रदान कराने कि मांग की गई इस दौरान कई किसान मौजूद रहे।