जैन विद्या परीक्षा के पारितोषिक वितरण

जैन विद्या परीक्षा के पारितोषिक वितरण

जैन विद्या परीक्षा के पारितोषिक वितरण

आमेट :तेरापंथ भवन में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी श्री विशद प्रज्ञा , साध्वी श्री मनन याश , साध्वी श्री मंदार प्रभा  आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित जैन विद्या परिक्षा के आमेट के परिक्षार्थियों के परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी श्री विशद प्रज्ञा  ने अपने उद्बोधन में फरमाया कि जैन विद्या की परिक्षायें जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं जैन दर्शन को जानने, समझने एवं ज्ञान के विकास का सशक्त माध्यम है। भावी पीढी को इन परीक्षाओ से जुड़ना चाहिए। जैन विद्या परीक्षा से नॉलेज पावर बढ़ता है। जैन विद्या मेवाड़ आंचलिक संयोजक मनोहर लाल दुग्गड,आमेट केंद्रीय संयोजक देवेंद्र पितलिया, सहसंयोजक विपुल पीतलिया  सभी के अथक प्रयास से केंद्र द्वारा निर्देशित जैन विद्या परीक्षा विगत 3 वर्षों से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही है, जिसमें गत वर्ष 2023 की परीक्षा में आमेट से कुल 40 विद्यार्थी ने भाग लिया। इसमें से 40 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। परीक्षार्थियों के परिणाम की घोषणा प्राचीॅ कोठारी ने की। प्रायोजक यशवंत कुमार, टमु देवी,विकास कुमार,विशाल कुमार चोरडीया ने पारितोषित प्रदान किये। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार चोरडिया,मंत्री मनोहर लाल पितलिया, देवेंद्र कुमार मेहता, महेंद्र कुमार  चोरडिया,अशोक कुमार  पितलिया,अशोक कुमार गेलड़ा, मनसुखलाल बंम्ब, बाबूलाल लोढा,महेंद्र कुमार गेलडा, रोशन लाल सूर्या, ज्ञानेश्वर मेहता, कौशल  मेहता,धर्मचंद खाब्या, डालचंद चोरडया तेयुप अध्यक्ष योगेश ढिलीवाल,मंत्री विशाल  पीतलिया व विमला देवी चोरड़िया,पुष्पा कोठारी, सज्जन मेहता,आशा डूंगरवाल, अंजली पीतलिया, अक्षि डूंगरवाल आदि  व श्रावक समाज की अच्छी  उपस्थिति रहीं। आभार ज्ञापन संयोजक देवेंद्र पीतलीया ने किया।कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी*