प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे उपसरपंच

प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे उपसरपंच
Photo the bhaswar times (dk@pali)

प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे उपसरपंच।

पाली/देसूरी पवित्र श्रावण मास में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड देसूरी पर भवानी सिंह राठौड़ उपसरपंच देसूरी ने प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग पर बेलपत्र दूध जल फल से अभिषेक पूजा अर्चना कर शिव बाबा और पार्वती नंदी से आर्शीवाद प्राप्त किया और देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली अच्छी वर्षा विश्व मंगल कल्याण के लिए कामना की गई उपसरपंच ने बताया कि यहां आश्रम के महंत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज सामाजिक सेवा करते हैं और यहां प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन करने से मन में शांति मिलती है।। श्रावण मास में यहां दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही हैं।