अखिल भारतीय एससी एसटी एकता मंच में चंदानी बने प्रदेश विधि सलाहकार

अखिल भारतीय एससी एसटी एकता मंच में चंदानी बने प्रदेश विधि सलाहकार
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 अखिल भारतीय एससी, एसटी एकता मंच में चंदानी बने प्रदेश विधि सलाहकार

Pali/अखिल भारतीय एससी, एसटी एकता मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर एवं संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गहचन्द के आदेश अनुसार प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट मनोज उमरवाल की अनुशंसा पर

ओमप्रकाश वाल्मीकि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय एस सी एस टी एकता मंच ने एडवोकेट विक्रम चन्दानी निवासी पाली को राजस्थान प्रदेश कानूनी सलाहकार पद नियुक्त किया गया , उन्हें  15 दिन के अन्तराल में अपनी नई कार्यकारणी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारीयो ने चन्दानी को हार्दिक दी गई।

इस अवसर पाली जिलाध्यक्ष नेमीचंद आदिवाल, लक्ष्मन् मेशन,एडवोकेट राजूदास वैष्णव, बनवारीलाल , विनोद कुमार तेजी,नरेंद्र कंडारा, दिनेश चौहान,विनोद रल, दिलीप जवा, रमेश बोराणा, कालूराम मेघवाल आदि कार्यक्रताओं ने चन्दानी को मुँह मिठा करवा बधाई दी गईं।।