पाली शहर में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान कर 6 ट्राँसफार्मर कराए स्वीकृत

पाली शहर में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान कर 6 ट्राँसफार्मर कराए स्वीकृत ।
पाली विधायक भीमराज भाटी के अथक प्रयासों से पाली विधानसभा के शहरी क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान कर 6 ट्राँसफार्मर स्वीकृत कराए।
पाली शहर में लगातार बिजली के वोल्टेज कम ज्यादा होने के कारण जनता इस समस्या से परेशान थी,जिसको लेकर पाली विधायक भीमराज भाटी ने अपनी अनुशंसा पर 6 नए ट्राँसफार्मर विभाग के अधिकारियों से स्वीकृत करवाए ।कांग्रेस नेता मदन सिंह जागरवाल ने बताया की पाली शहर में विद्युत तंत्र को सुद्धढ करवाने हेतु विधायक भीमराज भाटी ने अपनी अनुशंसा पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से निम्न ट्राँसफार्मर स्वीकृत करवाए । चादर वाले बालाजी 160 KV,रामदेव रोड बिजलीघर के बाहर 250 KV,खोडिया बालाजी क्षेत्र में 160 KV के स्थान पर 315 KV,आशापुरा में 100 KV,महावीर नगर 100 और रजत नगर में 315 KV के ट्रासफर्मर स्वीकृत करवाकर पाली शहर में वोल्टेज का स्थाई समाधान कर जनता को राहत प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जागरवाल ने बताया कि पाली विधायक भीमराज भाटी द्वारा लगातार पेयजल, बिजली, चिकित्सा,जैसी मूलभूत सुविधाओ के लिए विभाग के अधिकारी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विभाग के सभी मंत्रियों के संपर्क में रहते हुए पाली विधान सभा के पाली शहर और रोहट की सम्पूर्ण समस्याओं से लगातार अवगत करवाकर समाधान के प्रयास कर जनता को राहत दिलाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।