नींद की झपकी आने से चालक कि हुई मोत शव को रखवाया अस्पताल के मोर्चरी में

नींद की झपकी आने से चालक कि हुई मोत शव को रखवाया अस्पताल के मोर्चरी में।
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी के निकट हादसा हुआ। पुलीस ने बताया कि ट्रेलर में सीमेंट भरा ट्रेलर पाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। ट्रेलर में सीमेंट बनाने के काम आने वाल मटेरियल भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गुजरात से जयपुर ट्रेलर लेकर ड्राइवर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते यह हादसा हो गया।मंगलवार देर रात को ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। मृतक की बॉडी पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। मृतक की पहचान अजमेर जिले के मसूदा निवासी 35 साल के के रूप में हुई। मृतको के परिजनों को सूचना दी गईं।
रिपोर्ट by पवन पाण्डे