उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई


कलक्टर मंत्री ने सुनी आमजन की समस्यायें जनसुनवाई में 4 प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया स्कूल और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया 
  
पाली, । राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आज गुरूवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को जिले में सभी जगह आयोजित हुयी। इसके तहत आज जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले के रोहट ब्लॉक में जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं व प्रकरणों को सुना और 4 प्रकरणों का हाथो हाथ निस्तारण कर आमजन को राहत दी। 
जिला कलक्टर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दियें कि आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान करें और उन्हें राहत प्रदान करें। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई में पानी, बिजली आदि से जुडे 7 प्रकरणों को सुना और संबधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर मंत्री ने वहां ब्लॉक लेवल के अधिकारियों से विभागीय कार्या योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आमजन से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिये कहा। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी रोहट पूरण कुमार, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा व अन्य ब्लॉक लेवल अधिकारी और कार्मिक व आमजन मौजूद रहे। 


बान्डाई में स्कूल का औचक निरीक्षण


जिला कलक्टर मंत्री ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बान्डाई का औचक निरीक्षण किया और स्कूल की व्यवस्थाओं का जायाजा लिया और वहां उपलब्ध संसाधनों, रजिस्टर, स्टॉफ, सुझाव व समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर वे विद्यार्थियों से रूबरू हुये और उनसे अध्ययन की जानकारी लेकर उनसे पढाई के बारे में रोचक प्रश्न पूछे और जीवन प्रेरक बातों के बारे में बताया ओैर जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने के लिये कहां साथ शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास किया और वहां मिड डे मील की गुणवत्ता का चख कर परीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।  
*खारडा पीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया* 
खारडा पीएचसी का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां दवाईयो, उपचार, रोगियों के बारे में, विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और पंजियिका का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिला कलक्टर ने इस अवसर पर रोगियो को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही वहां बिना प्रार्थना पत्र के अवकाश पर मिले दो कर्मचारी को नोटिस देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।