भाजपा नेता पिड़ियार ने लोकसभा संयोजक हरिसिंह रावत एवं भीम विधायक से कि मुलाकात

भाजपा नेता पिड़ियार ने लोकसभा संयोजक हरिसिंह रावत एवं भीम विधायक से कि मुलाकात

भाजपा नेता पिड़ियार ने लोकसभा संयोजक हरिसिंह रावत एवं भीम विधायक से कि मुलाकात

राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में जता रहे हैं दावेदारी जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ढोल नगाड़े बजा कर किया भव्य स्वागत

देसुरी/पाली (द भास्वर टाईम्स News Network)  भाजपा नेता गणपतसिंह पिड़ियार ने लोकसभा संयोजक हरिसिंह रावत एवं भीम विधायक से की मुलाकात भीम शहर के जय अनंत परमार्थ स्थल पर पूजा अर्चना प्रार्थना कर लिया आशीर्वाद गौरतलब है कि पिडियार राजसमंद से भाजपा टिकट दावेदारी में सहयोग के लिए लोकसभा संयोजक भीम विधायक हरी सिंह रावत से किया आग्रह है ।

भाजपा नेता गणपतसिंह पिड़ियार का भीम विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत व माला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन, राजसमंद के संयोजक हरीसिंह रावत ने स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा बीजेपी से टिकट मांगने पर जताई खुशी टिकट में सहयोग एवं समर्थन का दिया भरोसा।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजसमंद लोकसभा से भाग्य आजमा रहे गणपतसिंह पीड़ियार ने भक्त शिरोमणि मीराबाई व भगवान श्री चारभुजा नाथ तस्वीर का मोमेंटो एवम बायोडाटा विधायक हरीसिंह रावत विधानसभा विस्तार सज्जनसिंह को देकर की मुलाकात, इस मौके पर मेड़ता भाजपा मंडल महामंत्री तुलसीराम प्रजापत, समाजसेवी व्यापारी राम कैलाश गट्टानी भीम प्रधान विरामसिंह, पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, कृषि चेयरमैन बालू सिंह, पूर्व उप सरपंच माधो सिंह, सरपंच नारायण सिंह और अनेक समर्थक मौजूद रहे।