मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

दौसा, निर्वाचन विभाग के निर्देेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में गुरुवार को श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्वीप के इस विशेष रक्तदान शिविर का स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ धारा सिंह मीणा ने रक्तदान कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात युवा मतदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं युवा कार्मिकों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही दौसा जिले के विभिन्न सामाजिक सेवा संगठन जिसमें सरस्वती ब्लड डोनेशन संस्थान, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आह्वान संस्थान आदि के वॉलिंटियर्स ने भी रक्तदान किया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दौसा जिले में स्वीप की नई पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं रक्तदाताओं से मतदान की अपील की गई । इस अवसर पर पीएमओ सुभाष बिलोनिया, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा, स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक महेश आचार्य, सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम के ग्रुप लीडर रामकेश मीणा, आह्वान संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, स्वीप का जिला स्तरीय प्रकोष्ठ का स्टाफ मौजूद रहे। शुभम जैमिनी एवं गौरव शर्मा ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।