विशाल नि:शुल्क नि: शक्तजन शिविर का आयोजन

विशाल नि:शुल्क नि: शक्तजन शिविर का आयोजन

विशाल नि:शुल्क नि: शक्तजन शिविर का आयोजन

आमेट: भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर व महावीर इंटरनेशनल आमेट के तत्वाधान व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद के संयुक्त में तेरापंथ सभा भवन में विशाल नि:शुल्क नि:शक्तजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व प्रार्थना द्वारा कीया गया। शिविर में 38 रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 14 साइकिल, चार कान की मशीन, आठ पेर, चार बैसाखी, व्हीलचेयर आदि उपक्रम दिया गया। शिविर प्रायोजक स्वर्गीय सोसर बाई स्वर्गीय दीपचंदजी ओस्तवाल की पुण्य स्मृति में पारस देवी, रोशन लाल जी ,कन्हैयालाल जी अरविंद कुमार जी, पुष्पेंद्र जी ओस्तवाल से आर्थिक सहयोग मिला।  शिविर प्रभारी ज्ञानेश्वर जी मेहता ने स्वागत अभिनंदन किया। विशेष आमंत्रित महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव वर्धमान जी मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष बी.एल. जी खमेसरा उपाध्यक्ष गणेश लाल जी डागलिया,अर्जुन लाल जी सोनी, चेयरमैन कैलाश जी मेवाड़ा, डॉ सी.पी जी सूर्यो सभा अध्यक्ष यशवंत जी कुमार चोरडिया, निर्मल जी गेलड़ा, मनोहर जी पितलिया, बी.डी.ओ लक्ष्मी नारायण जी चौधरी आदि। राजसमंद से डॉ टीम डॉ कैलाश चंद जी मीणा, डॉ जितेंद्र सिंह जी राठौड़, डॉ रशीद मोहम्मद, नीरज जी चौधरी, दुर्गालाल जी, सीताराम जी, अर्जुन लाल जी सोनी , प्रकाश चंद्र जी, व सामाजिक न्याय विभाग से संदीप जी, नवरत्न जी, अनिल‌ जी आदि। इस  शिविर में अध्यक्ष वीर हस्तीमल जी पामेचा, मंत्री सुभाष जी कोठारी, ज्ञानेश्वर जी मेहता, लाभचंद जी हिंगड़, महेंद्र जी बोहरा, मनसुखलाल जी बंम्ब, पारस जी पामेच, अभय कुमार जी गेलड़ा, सतीश जी सोनी, मनीष जी ढीलीवाल,विकास जी खठोड,राजेंद्र जी डांगी, भिखम जी खाब्या, ललित जी ढीलीवाल, मनीष जी जैन,जॉन ऑर्डिनेट अरविंद कुमार जी भरसरिया, मुकेश जी चपलोत, पवन कच्छारा व वीरा अध्यक्ष मनीषा छाजेड़, मनीषा डांगी, सुनीता गेलड़ा, संतोष देवी हिरण, निर्मला देवी कोठारी, लीलादेवी ढिलीवाल, शिल्पी जैन, कमला देवी भरसरिया आदि की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन संस्था अध्यक्ष हस्तीमल जी पामेचा ने किया। कार्यक्रम की सूचना संस्था मीडिया प्रभारी वीर पवन कच्छारा ने दी।