पत्नि व रिश्तेदार ने षडयंत्र रचकर बेटो से कराई बुजुर्ग पिता की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार।

पत्नि व रिश्तेदार ने षडयंत्र रचकर बेटो से कराई बुजुर्ग पिता की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार।
पत्नि व रिश्तेदार ने षडयंत्र रचकर बेटो से कराई बुजुर्ग पिता की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार।

पत्नि व रिश्तेदार ने षडयंत्र रचकर बेटो से कराई बुजुर्ग पिता की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पाली/राजस्थान। सिरियारी थाना क्षेत्र के धनला गांव में रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने ही पिता की गला गोटकर हत्या कर दी इस हत्याकांड में मृतक की पत्नि व रिश्तेदार भी शामिल है पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि 11 मार्च को गांव धनला मे बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की घटना को गम्भीरता से लेते हुये वारदात के पर्दाफाश व आरोपियों की धरपकड हेतु विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में एंव देरावरसिह उपअधीक्षक पुलिस वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में सिरियारी थानाधिकारी गीतासिह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना टीम द्वारा अथक प्रयास कर हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

घटना के बाद 16 मार्च को प्रार्थी छोगाराम पुत्र अमराराम जाति सिरवी निवासी बेरा धुआवा धनला ने एक लिखीत रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 11.03.2024 को शाम के समय मेरे भाई पुनाराम गोद पुत्र जीवाराम जाति सिरवी निवासी बेरा धुआवा चनला जो अपनी जमीन बेचान नहीं होने देने की रंजिश को लेकर मृतक की पत्नि गीता रिस्तेदार मांगीलाल निवासी जवाली व मृतक के पुत्र अशोक व योगेश ने मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर मेरे भाई का गला घोटकर हत्या कर हत्या का सबूत मिटाने के लिए घर मे लगे लोहे के चदरो को मोडकर हत्या की घटना को साधारण मृत्यु का रूप देकर पुलिस व परिवार वालो को गुमराह कर मर्ग रिर्पोट दर्ज करवा दी वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चारो आरोपी योगेश कुमार पुत्र स्व.पुनाराम उम्र 19 साल पेशा मजदुरी निवासी धनला पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली, अशोक कुमार पुत्र स्व. पुनाराम उम्र 22 साल पेशा मजदुरी निवासी धनला पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली, मांगीलाल पुत्र खिमाराम उम्र 48 वर्ष पैशा ईलेक्ट्रशियन व खेतीबाडी निवासी मेघवालों का बास जवाली पुलिस थाना रानी हाल बेरा धुआवा सरहद धनला पुलिस थाना सिरियारी जिला, गीता पत्नि पुनाराम उम्र 42 साल पेशा मजदुरी निवासी धनला पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली को गिरफ्तार किया है ।
                पूछताछ में मृतक पुनाराम की पत्नि गीता, रिस्तेदार मांगीलाल पुत्रगण योगेश  कुमार  व  अशोक  कुमार ने एकराय होकर  आपराधिक  पंडयत्र  रचकर  मृतक  पुनाराम  की  गला घोटकर हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है ।

गठित टीम :-


गीतासिह थानाप्रभारी सिरीयारी, हंसराज एएसआई पुलिस थाना सिरीयारी, रामनिवास एचसी 365 पुलिस थाना सिरीयारी, नाथुराम कानि 1324 पुलिस थाना सिरीयारी, बुदाराम कानि 1332 पुलिस थाना सिरीयारी, देवीसिहं कानि. 760 पुलिस थाना सिरीयारी, विकम कानि 1611 पुलिस थाना सिरीयारी, अशोक कुमार कानि 1426 पुलिस थाना सिरीयारी,  मुकेश कुमार कानि चालक 1565 पुलिस थाना सिरीयारी।

अन्य सहयोगी टीम :-


पुष्पा सोनी एचसी 1065 पुलिस थाना सिरीयारी,प्यारेलाल कानि 823 पुलिस थाना सिरीयारी, श्यामलाल कानि 740 पुलिस थाना सिरीयारी, कानाराम कानि 212 पुलिस थाना सिरीयारी, शकुन्तला म.कानि. 1023 पुलिस थाना सिरीयारी, लक्ष्मणसिह कानि 790 पुलिस थाना सिरीयारी, सुरेश कानि 1413 पुलिस थाना सिरीयारी, चन्द्रदेव कानि 575 पुलिस थाना सिरीयारी, गौतम चंद कानि. 1822 पुलिस थाना सिरीयारी