सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे जोधपुरः हुआ भव्य स्वागत।

सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे जोधपुरः हुआ भव्य स्वागत।
CM Bhajan Lal Sharma reached Jodhpur Received grand welcome

सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे जोधपुरः हुआ भव्य स्वागत।

जोधपुर/राजस्थान (द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क)

जोधपुर-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज जोधपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री जोधपुर में लोकसभा कलस्टर की बैठक लेकर जोधपुर से उदयपुर जाएंगे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सीपी जोशी के आने का कार्यक्रम था लेकिन वे नहीं पहुंचे। सीएम एयरपोर्ट से सीधे मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक में गए।

दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल पाली सांसद पी पी चौधरी सहित अन्य विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इधर, बैठक में पहुंचे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कांग्रेस नेताओं के बीजेपी जॉइन करने पर बोले- बीजेपी में लोग दरवाजे तोड़-तोड़ कर घुस रहे हैं

बोले-कांग्रेस ने 25 लाख का झूठ बोला

चिकित्सा मंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत पर कहा कि कल तक बाकी नाम भी घोषित हो जाएंगे। चिरंजीवी पर बोले- 25 लाख मिलेगा ये झूठ था। 90 प्रतिशत लोगों को 3 लाख से ज्यादा नहीं मिला। इस योजना को बंद नहीं किया बल्कि उससे बेहतर योजना तैयार की जा रही है। कांग्रेस ने 25 लाख का झूठ बोला था।

कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने एंट्री पर बोले कि कई लोगों को टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय लड़ लेते हैं लेकिन वे हैं तो हमारे ही। बीजेपी में तो सभी दरवाजे तोड़-तोड़ कर घुस रहे हैं। बीजेपी के तरफ इतना भारी रुख है कि हमें 25 में से 25 सीटें मिलेगी।


बैठक में ये थे । शामिल:- 

बैठक में जिला जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर एवं जालोर- सिरोही  से लोकसभा प्रभारी एवं सह-प्रभारी, लोकसभा संयोजक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी एवं सह-प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, लोकसभा एवं विधानसभा विस्तारक, वर्तमान जिला पदाधिकारी, वर्तमान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री, विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेष पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, जिला मीडिया, सोशल मीडिया एवं आई.टी. विभाग के संयोजक सह-संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष, वर्तमान विधायक एवं प्रत्याशी 2023, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद, नगर निकाय अध्यक्ष एवं वर्तमान एवं पूर्व जिला
प्रमुख, वर्तमान एवं पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि मौजूद है।