पहली बार दलित महिला सोजत उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई।
पहली बार दलित महिला सोजत उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई।
देश की आजादी के बाद पहली बार दलित महिला सोजत उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई।
सोजत/पाली देश को आजाद हुऐ सात दशक बाद राजस्थान मे पाली जिला के अधीन उप खण्ड मुख्यालय पर पहली बार एक अनुसूचित जाति की महिला को S. D, M, के पद पर लगाया गया जिसकी क्षेत्र मे बड़ी खुशी की लहर दौड़ गई है जिसको लेकर विभिन्न दलित समाज के संगठनो से जुड़े पदाधिकारीयो ने आज सामूहिक रुप से एकत्रित हो उप खण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान का भव्य राजस्थान की परम्परा के अनुसार गुलदस्ता, साफा एवं शाल ओढाकर स्वागत किया गया।
पाली जिले के प्रख्यात दलित साहित्यकार,लेखक डगराराम पंवार "नवनीत्",जिला अध्यक्ष, राष्टीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्प संख्यक महासंघ, पाली के नेतृत्व मे मेघवाल समाज के अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, संरक्षक शंकर लाल बामणिया, मिश्रीलाल बागावास, अमराराम पँवार सीयाट,युवानेता प्रकाश सिंह पँवार,जगदीश पालडिया, भाजपा नेता कालुराम मेघवाल रेपडावास रेगर समाज के ओमप्रकाश सिंगाडिया, हेमंत कुमार, रमेश कुमार मोर्या, प्रधानाचार्या मदन लाल नवल कुसालपुरा, बाबुलाल भाटी, रेवतराम भाटी रामासनी बाला, माधुराम मेव, हरजीराम रेंदडी़, चौकीदार समाज के भंवरलाल राठोड़, बगदाराम बगडी़ नगर, रमेश कुमार शिवपुरा, भीकाराम अजीतपुरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे नव नियुक्त एस डी एम से सहयोग की अपेक्षा की जिस पर एस डी एम पीड़ित मानवता के उत्थान के लिए प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया।