गर्मी शुरू होते ही गांव में छाया जल संकट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गर्मी शुरू होते ही गांव में छाया जल संकट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बांदीकुई/दौसा, गर्मी शुरू होते ही गांव अंनतवाड़ा में पानी की समस्या गहरा गई है। बांदीकुई के अंनतवाड़ा गांव में पानी की समस्या को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले पानी की मोटर में खराबी आने के कारण जलदाय विभाग मोटर को बाहर निकाल गए। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद जलदाय विभाग ने अभी तक मोटर नही डाली जिसके चलते गांव की टंकी खाली पड़ी है और पीने के लिए पानी तक नही है। पीने का पानी न होने से वे इधर-उधर से निजी टैंकरों से पानी मंगवा कर काम चला रहे है। लेकिन पशुओं को पिलाने के लिए पानी की किल्लत को कैसे दूर किया जाए। पीएचईडी के जिम्मेदार अफसर मोटर निकाल वापिस डालना भूल गए। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की अनदेखी और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा समस्या का जल्द निस्तारण नही हुआ तो ग्रामीण आंदोलन पर उतरेंगे।